दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के तर्ज पर विकसित किया जाना है

Chhattisgarh Crimesदुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के तर्ज पर विकसित किया जाना है। योजना को अमलीजामा के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि और BCCI की टेक्निकल टीम दुर्ग पहुंची। रविशंकर स्टेडियम में टीम ने मौके का मुआयना किया।

योजना के अनुरूप स्टेडियम के चारों तरफ खेल एरिया,पार्किंग, इनडोर और आउटडोर निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का भी जायजा लिया। बीसीसीआई द्वारा स्टेडियम के लीज की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जमीन ट्रांसफर करने और अनुबंध प्रक्रिया में तेजी लाने निर्देश दिए।

33 साल की लीज पर BCCI को मिला स्टेडियम

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव की पहल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से स्थानीय रविशंकर स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था।

इस प्रस्ताव पर जिला क्रीड़ांगन समिति की बैठक में दुर्ग के स्टेडियम को 33 साल की लीज पर बीसीसीआई को देने प्रस्ताव पारित किया गया था। जिस पर सहमति बनी है। विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया कि दुर्ग में खेल अकादमी बनने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होंगे।

मापदंड के अनुरूप जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा

बीसीसीआई के मापदंड के अनुरूप जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा। स्टेडियम को विकसित करने का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे जिले के खिलाड़ियों को खेल के लिए बेहतर माहौल मिल सके। हमारी तैयारी है कि 2 सालों में यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट आयोजित हो सकेंगे।

Exit mobile version