200 पुराना पीपल का पेड़ मकान पर गिरा

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार के गांधी चौक के पास गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। बालक शाला परिसर में स्थित लगभग 200 साल पुराना पीपल का विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया। यह पेड़ बसंत सराफ के मकान पर गिरा, जिसमें उस समय करीब 10 लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि किसी कोई को चोट ही आई। लेकिन मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, लगभग एक माह पहले ही इस पेड़ का आधा हिस्सा गिर चुका था। मोहल्लेवासियों ने पेड़ की कमजोर स्थिति को देखते हुए पार्षद से इसे कटवाने की गुजारिश भी की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पेड़ गिरने से मनोज दुबे के घर के पास की बिजली लाइन भी प्रभावित हो गई।

पास लगे सीसीटीवी में कैद घटना

पूरी घटना पास लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। जब रात में पेड़ बिजली तार पर गिरा, तो जोरदार चिंगारियां निकलीं। ये चिंगारियां गुब्बारों की तरह बहुत दूर तक फैल गईं। मोहल्ले से गुजर रहे लोग बाल-बाल बचे। गली में दर्जनों कारें खड़ी थीं। अगर किसी गाड़ी पर चिंगारियां गिरतीं तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

स्कूटी और पैदल गुजर रहे लोग बाल-बाल बचे

घटना के दौरान स्कूटी और पैदल गुजर रहे लोगों की जान बच गई। विशेषज्ञों का सुझाव है कि पुराने और कमजोर पेड़ों की समय रहते पहचान कर उचित कार्रवाई की जाए। इससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। घटना के बाद क्षेत्र में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

Exit mobile version