हॉस्पिटल से एम्बुलेंस चोरी…कबाड़ी ने काटकर बेचा

Chhattisgarh Crimesसरगुजा जिले में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर से एम्बुलेंस चोरी हो गई। इस मामले में पुलिस ने एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के संविदा ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर ने ही स्टेयरिंग जाम होने के कारण खड़ी एम्बुलेंस को रिकव्हरी वैन से टोचन कर निकाला और कबाड़ी को बेच दिया।

कबाड़ी ने एम्बुलेंस को काटकर बेच दिया। पुलिस को एम्बुलेंस के नंबर प्लेट और कुछ प्लास्टिक के पार्ट्स मिले हैं। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के जिला प्रबंधक संदीप कुमार यादव ने 22 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एमसीएच परिसर में नकिपुरिया वार्ड के सामने खड़ी एम्बुलेंस की चोरी हो गई है।

उस एम्बुलेंस का स्टेयरिंग जाम होने के कारण 10 जुलाई को ड्राइवर भुनेश्वर कुमार ने खड़ी की थी। 17 जुलाई को सुधारने के लिए एम्बुलेंस की खोजबीन की गई तो एम्बुलेंस गायब मिला।

टोचन कर ले गए थे एम्बुलेंस, चालक गिरफ्तार

पुलिस ने एमसीएच परिसर में लगे CCTV कैमरों की जांच की तो एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 02/6563 को कुछ लोग रिकव्हरी वैन से टोचन कर ले जाते दिखे। इनमें से एक की पहचान एम्बुलेंस सेवा में ड्राइवर के पद पर कार्यरत मो. इब्राहिम अंसारी (32) निवासी मोमिनपुरा के रूप में की गई।

पुलिस ने मो. इब्राहिम को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ एम्बुलेंस की चोरी करना स्वीकार किया। एम्बुलेंस को ले जाकर उन्होंने कबाड़ी को बेच दिया। कबाड़ियों ने एम्बुलेंस को काटकर बेच दिया।

पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम से एम्बुलेंस के नंबर प्लेट और कुछ प्लास्टिक के पार्ट्स बरामद किए हैं। घटना में शामिल कबाड़ी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

पहले चोरी कर चुके हैं दो एम्बुलेंस

पूछताछ में मो. इब्राहिम ने बताया कि, वे इसके पहले दरिमा क्षेत्र से महतारी एक्सप्रेस की दो एम्बुलेंस की चोरी कर चुके हैं। इन दो एम्बुलेंस को भी उन्होंने काटकर बेच दिया। महतारी सेवा का संचालन करने वाली कंपनी ने इसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले में कंपनी से पूछताछ कर रही है।

सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस चोरी के आरोपी मो. इब्राहिम के खिलाफ धारा 303 (2) BNS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी के पास से पांच हजार रुपए कैश, एक बाइक और एक मोबाइल जब्त किया गया है।

Exit mobile version