छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अमलीभौना बाईपास रोड पर रविवार रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचल दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अमलीभौना बाईपास रोड पर रविवार रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। यह तीनों सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से कोसमनारा स्थित बाबाधाम दर्शन के लिए निकले थे। घटना जूटमिल थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब 10:15 बजे हुआ, जब नूनपानी (कोसीर) निवासी जनक साहू (19), भरत यादव (20) और तोषन चौहान बाइक से अमलीभौना बाईपास रोड पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेलर ने तेज रफ्तार में लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि, जनक और भरत ट्रेलर के पिछले पहियों के नीचे आ गए। जिससे भरत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जनक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, तोषन गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग निकला

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल और शवों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायल तोषन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने मामला दर्ज किया, फरार चालक की तलाश जारी

इस मामले में जूटमिल थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि युवक बाबाधाम दर्शन के लिए निकले थे। सभी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रहने वाले हैं। ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version