बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। इस महीने की बात करें तो अब तक 433.4 MM बारिश हो चुकी है। आखिरी 6 दिनों यानी 23 जुलाई से 28 जुलाई तक 133MM बारिश हुई है। पिछले दस सालों में सिर्फ दो बार ही जुलाई माह में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है।
2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है। रायपुर की बात करें तो प्रदेश में इस महीने अब तक 428.MM पानी बरस चुका है।
बलरामपुर में सकेतवा बांध किनारों पर पड़ीं दरारें
इन सबके बीच बलरामपुर में लगातार बारिश के बाद सकेतवा बांध में दरारें पड़ गई हैं। कई जगहों पर मिट्टी धंस गई है। भारी बारिश होने पर बांध टूटने का खतरा बना हुआ है। इससे जमुआटांड, खड़ियामार, बुद्धडीह, डूमरखोरका इन चारों गांव के 2000 लोग प्रभावित हो सकते हैं।
25 घरों को खाली करवाया गया
ऐहतियातन बुद्धडीह गांव के 25 से अधिक घरों को खाली कराया गया। ये गांव बांध के सबसे करीब है। SDM आनंद नेताम ने कहा पुलिस और SDRF की टीम ने रविवार रातभर बांध के पानी को निकालने आउटलेट तैयार किया है, लेकिन खतरा टला नहीं है। अभी भी कार्य जारी है, स्थिति पर प्रशासन की टीम नजर बनाए हुए हैं।
प्रदेश में 599 मिलीमीटर पानी बरसा
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 603 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी है। अब तक बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 935.4 मिमी पानी बरसा है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 300 मिमी पानी गिरा है।