यह घटना कोंडागांव के मुख्य हाईवे पर तब घटी जब दो आक्रामक सांड आमने-सामने भिड़ गए। देखते ही देखते राहगीर, स्थानीय लोग और वाहन चालक वहां रुक गए। सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया। दोनों सांडों के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रही।
पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए लोग
लोगों ने सांडों को अलग करने की कोशिश की। लेकिन दोनों इतने उग्र थे कि कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। आखिरकार लड़ाई अपने आप थमी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और यातायात सामान्य हो सका।
हाईवे के किनारे लगा रहता है मवेशियों का जमावड़ा
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। अक्सर हाईवे के किनारे मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमने वाले मवेशियों को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं। अगर समय रहते ऐसे पशुओं की व्यवस्था नहीं की गई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।