1 महीने से बंद पड़ी सभी ट्रेनें हुईं शुरू

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में जगदलपुर और किरंदुल से चलने वाली कुल 10 यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। मल्लीगुड़ा और जड़ती स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर लैंड स्लाइड की वजह से ये सभी ट्रेनें 2 जुलाई से रद्द थी। इस दौरान यात्री ट्रेनें सिर्फ कोरापुट तक चल रही थी, जगदलपुर और किरंदुल तक रद्द थी।

वहीं, ईको रेलवे के डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर के. संदीप ने ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का आदेश दिया है। आज से पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए चलने वाली सारी ट्रेनें नियमित समय पर चलेगी।

मालगाड़ियों की आवाजाही जारी थी

हालांकि, इस दौरान मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार थी। वहीं कुछ दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन मैनेजर को DRM के नाम एक ज्ञापन दिया था। जिसमें कहा गया था कि यदि जल्द ही यात्री ट्रेनों को शुरू नहीं किया जाएगा तो कांग्रेस कार्यकर्ता मालगाड़ियों को रोकेंगे। जिसकी जिम्मेदारी रेलवे की ही होगी।

ये ट्रेनें थी रद्द

  1. विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18515 विशाखापट्टनम – किरंदुल नाइट एक्सप्रेस।
  2. ट्रेन संख्या 18516 किरंदुल – विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस।
  3. विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 58501 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर।
  4. किरंदुल – विशाखापट्टनम पैसेंजर।
  5. हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस।
  6. ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस।
  7. ट्रेन संख्या 18107 राउरकेला से छूटने वाली राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
  8. ट्रेन संख्या 18108 जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस।
  9. भुवनेश्वर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस।
  10. ट्रेन संख्या 18448 जगदलपुर – भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस।
Exit mobile version