छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पूर्व विधायक के भाई की लाश मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पूर्व विधायक के भाई की लाश मिली है। 30 जुलाई की शाम सिसरिंगा के जंगल में मंदिर के पास मिला सड़ा-गला शव पूरी तरह से कंकाल बन गया था। जो 6 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शव की पुष्टि कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के भाई जयपाल सिंह सिदार के रूप में हुई है। वह 7 जुलाई की सुबह अपने छोटे बेटे को स्कूल छोड़ने गया था, लेकिन तब से लापता था। पुलिस ने मर्डर की आशंका जताई है, फिलहाल 3 संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

ऐसे हुए थे लापता

ग्राम कटकलिया के रहने वाले जयपाल सिंह सिदार (43 साल) पाखर गांव में ग्राम सचिव था। 7 जुलाई की सुबह वह अपने छोटे बेटे को लैलूंगा के आत्मानंद स्कूल छोड़ने के लिए कार से निकले थे। इसके बाद वापस घर नहीं लौटे।

सुबह से रात तक कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों को भी चिंता हुई। आसपास और परिचितों के यहां खोजबीन शुरू कर दी गई, तब भी कुछ पता नहीं चला। ऐसे में अगले दिन जयपाल के परिजन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

परिजनों के जांच करने पर जयपाल के फोन का लास्ट लोकेशन जशपुर में मिला था। इस बीच लापता जयपाल सिंह सिदार के बारे में सूचना देने वालों को परिजनों ने 21 हजार रुपए नगद देने की भी घोषणा की थी। इसी बीच पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

जंगल में मंदिर के पास मिली सड़ी-गली लाश 30 जुलाई को सिसरिंगा के जंगल में मंदिर के पास सड़ी-गली लाश की सूचना मिली। लाश इतनी गल गई थी कि पहचान पाना मुश्किल था। उसमें दुर्गंध भी आ रही थी और डेडबॉडी में हाफ शर्ट-ब्लू कलर का जींस था। सिर कंकाल बन चुका था। कपड़े बॉडी में चिपके हुए मिले।

पुलिस को लापता जयपाल की लाश होने की आशंका हुई। जिसके बाद साइबर की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। इसकी पहचान के लिए परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद बॉडी जयपाल के होने की ही पुष्टि हुई।

पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 3 संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनमें एक संदेही के निशानदेही पर यह शव मिला है। फिलहाल जांच के बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की आशंका

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में मामला हत्या से जुड़ा लग रहा है और इसमें सुपारी किलिंग की भी संभावना है। यानि किसी ने पैसे देकर जयपाल की हत्या कराई है।

आरोपियों ने किस तरह घटना को अंजाम दिया है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, वे कटकलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि अभी मामले में जांच चल रही है। कोई भी बात कन्फर्म हो जाएगी, तो फिर जानकारी दी जाएगी।

Exit mobile version