गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesगौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में 11 कृषिक मवेशियों और एक चारपहिया वाहन को जब्त किया गया।

SP सुरजन राम भगत के निर्देश पर गौवंश तस्करी रोकने के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल की देखरेख में मरवाही थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम बरटोला-रटगा में छापेमारी की।

इस दौरान आदतन पशु तस्कर दौलत राठौर निवासी कंचनडीह, थाना पेंड्रा और उसके सहयोगी मनराखन सिंह मरावी को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपी जंगल और बारिश का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

आरोपियों के कब्जे से 11 मवेशी और रेकी के लिए उपयोग की गई एक ऑल्टो कार जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि दौलत राठौर पहले भी पेंड्रा और अनूपपुर क्षेत्र में पशु तस्करी के मामलों में शामिल रहा है।

इस कार्रवाई में डीएसपी दीपक मिश्रा, निरीक्षक सनीप रात्रे, और उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई थीं। टीम में कई अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने कहा कि अंतरराज्यीय पशु तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

स्कॉर्पियो बेचने के नाम पर 85 हजार की धोखाधड़ी

मरवाही में एक व्यक्ति ने स्कॉर्पियो बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। संजय कुमार राय ने रोहित परस्ते और वाहन फाइनेंस कंपनी के एजेंट देवकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

संजय कुमार राय के अनुसार, रोहित परस्ते ने 23 मार्च 2024 को उनसे स्कॉर्पियो वाहन बेचने का इकरारनामा किया था। इस दौरान रोहित ने उनसे 81,000 रुपये नगद ले लिए थे। फाइनेंस एजेंट देवकुमार ने भी इस मामले में भूमिका निभाई और एनओसी लाकर देने का आश्वासन दिया था।

Exit mobile version