गौरेला नगर पालिका में निर्माणाधीन अटल परिसर में स्थापित की जा रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया

Chhattisgarh Crimesगौरेला नगर पालिका में निर्माणाधीन अटल परिसर में स्थापित की जा रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता मुकेश दुबे ने इस मामले में कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी है।

दुबे का आरोप है कि प्रतिमा निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रतिमा की लंबाई और वजन तकनीकी मापदंडों के अनुसार सही नहीं है। प्रावधान के अनुसार, धातु से बनाई जाने वाली इस मूर्ति की लंबाई 7 फीट और पैडेस्टल की ऊंचाई 9 इंच होनी चाहिए। साथ ही, प्रतिमा का वजन 810 किलो होना चाहिए।

पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को लेकर भाजपा नेताओं में नाराजगी

वार्ड नंबर 10 में दत्तात्रेय पहाड़ी और कलेक्टर बंगले के बीच मुख्य रोड के किनारे लगभग 30 लाख रुपए की लागत से अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। भूमिपूजन के समय भाजपा नेता उत्साहित थे, लेकिन अब जब परिसर का निर्माण पूर्णता की ओर है, तो नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा को लेकर भी विवाद हुआ था। उस मामले में भी सीएमओ पर आरोप लगे थे। अब अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के मामले में भी सीएमओ पर आरोप लग रहे हैं। भाजपा नेताओं ने प्रतिमा को निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनाए जाने की मांग की है।

शिकायत पर जांच के बाद होगा सुधार

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे दावे के साथ कह रहे हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का वजन और लंबाई दोनों में ही मापदंड का पालन नहीं किया गया है, जबकि सीएमओ नारायण साहू शिकायत के प्राप्त होने की बात स्वीकारते हुए कह रहे हैं कि मापदंड का पालन तो किया गया है, यदि किसी को शिकायत है तो इसकी जांच कराकर सुधार किया जाएगा।

Exit mobile version