धमतरी के एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि शासन और मुख्यालय से निर्देश मिले हैं कि धमतरी में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या छिपे होने की आशंका है। ये लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक धमतरी में कोई विदेशी नागरिक नहीं पकड़ा गया है, लेकिन तलाशी अभियान जारी रहेगा।
किराए पर रहने वालों के दस्तावेजों की हो रही जांच
पुलिस टीमें आधी रात को होटल और ढाबों का औचक निरीक्षण कर रही हैं। मोहल्लों और बस्तियों में किराए पर रहने वालों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। संदिग्ध लोगों के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी की प्रामाणिकता भी जांची जा रही है।
मुखबिरों को अलर्ट किया गया है और उनसे मिले इनपुट के आधार पर संबंधित इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। धमतरी पुलिस का लक्ष्य है कि अगर कोई बांग्लादेशी या रोहिंग्या मिलता है तो उसे पकड़कर सीमा पार भेजा जाए।देश के कई हिस्सों में पहले ही ऐसे बांग्लादेशी और रोहिंग्या पकड़े जा चुके हैं। ये लोग या तो आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे या नाम और पहचान बदलकर रह रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे लोगों को देश के लिए खतरा बताया है। इसी अलर्ट पर धमतरी में यह अभियान चलाया जा रहा है।