तपेश कटरे ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें बताया कि वह 30 जुलाई को शाम 6 बजे सटर्न फेरोलाईस प्रा.लि. कंपनी उरला से पैदल घर जाने के किए निकला था। उस दौरान अपने दोस्त राहुल को फोन लगाने के लिए जेब से फोन निकाला था उसी समय दो व्यक्ति पीछे से बाइक पर आए। फिर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। मोबाइल की कीमत 30 हजार रुपए थी।
बाइक-मोबाइल मिला
इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच और पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी मनोज ताखर और तोमेश वर्मा को हिरासत में लाकर पूछताछ किया। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के पास से मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली गई है।