ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौटते वक्त हुआ हादसा घटना शनिवार शाम करीब 4:30 बजे की है। पुरुषोत्तम सेन (58 वर्ष) चारामा कृषि उपज मंडी समिति में निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को वो ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। जब पुरुषोत्तम बाइक से बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से गुजर रहे थे।
उसी समय पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक गिरने के बाद सड़क पर घसीटते हुए पुरुषोत्तम की बाइक को हल्का सा टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की नहीं थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखने की कोशिश की, उनका संतुलन बिगड़ गया और वे बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े।
ठीक उसी समय पीछे से पेट्रोलियम टैंकर आ रहा था। गिरने के कारण पुरुषोत्तम ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। ट्रक का चक्का उनके ऊपर चढ़ गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने भी मृत घोषित किया घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग उन्हें चारामा के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे पार्षद रानू कमलेश सेन के चाचा भी थे।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा इस पूरे हादसे का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हल्की सी टक्कर के बाद वे कैसे संतुलन खो बैठे और फिर ट्रक की चपेट में आ गए। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने भी मृत घोषित किया घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग उन्हें चारामा के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे पार्षद रानू कमलेश सेन के चाचा भी थे।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा इस पूरे हादसे का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हल्की सी टक्कर के बाद वे कैसे संतुलन खो बैठे और फिर ट्रक की चपेट में आ गए। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।