8 महीने पहले कुत्ते ने काटा…रेबीज-इंजेक्शन नहीं लगवाने से मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तखतपुर में 8 महीने पहले एक युवक को कुत्ते ने काट लिया था। लेकिन उसने रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में 2 अगस्त को उसकी मौत हो गई। पेशेंट की पहचान संतोष ध्रुव (38) के तौर पर हुई है। बता दें कि, एक महीने पहले यूपी में भी एक कबड्‌डी प्लेयर की मौत रेबीज से हुई थी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज के अस्पताल की छत से कूदकर सुसाइड करने की खबर थी। सैकड़ों सिक्योरिटी गार्डस की तैनाती में मरीज के सुसाइड की खबर से अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया। जिसके बाद हॉस्पिटल ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि, डेथ इलाज के दौरान हुई है।

इस मामले में मरीज को इलाज के लिए मेकाहारा लेकर आए उसके दोस्त ओम प्रकाश निर्मलकर ने बताया कि, परिवार के किसी भी सदस्य या उन्होंने संतोष को कूदते नहीं देखा। सुसाइड की बात से ध्रुव ने भी इनकार किया है। हालांकि मरीज के चिन और कोहनी पर चोट के निशान थे।

चोट को लेकर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ संतोष सोनकर ने बताया कि मरीज की स्थिति बेहद खराब थी। वार्ड से सुबह संतोष अचानक भाग गया। गार्डस ने खोजबीन के दौरान उसे कोविड वार्ड के बाहर पाया। सोनकर के मुताबिक, इसी भाग-दौड़ के बीच संतोष को चोट लगी होगी।

8 महीने पहले कुत्ते ने काटा, नहीं लगवाया इंजेक्शन

संतोष के दोस्त ओम प्रकाश निर्मलकर​ ने बताया कि, करीब 8 महीने पहले संतोष मजदूरी कर लौट रहा था। इसी दौरान उसे कुत्ते के एक पिल्ले ने काट लिया। संतोष ने उस समय ध्यान नहीं दिया। 8 महीने तक उसे कुछ हुआ भी नहीं। लेकिन तीन दिन पहले 31 जुलाई को अचानक उसका व्यवहार बदलने का लगा। लार टपकने लगी, वो आउट ऑफ कंट्रोल होने लगा।

Exit mobile version