मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है, नाबालिग टायर दुकान में काम करता है। बदमाश पिछले 1 साल से ऐसा करते आ रहे है। नाबालिग से पैसे मांगकर उसे परेशान करते। नहीं देने पर मारपीट कर देते थे। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में है। वहीं, घायल का इलाज जारी है।
जान से मारने की धमकी भी दी
जानकारी के मुताबिक, किरोड़ीमल नगर इंदिरा निवास का रहने वाला रिशु गुप्ता (17 साल) अपने पिता के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में टायर दुकान में काम करता है।
ऐसे में जब भी वह अकेला होता तो किरोड़ीमल नगर में रहने वाले कृष्णा यादव, प्रेम यादव और पवन पासवान उसके पास आकर शराब पीने के लिए रुपए मांगते थे। पिछले करीब 1 साल से ऐसा करते आ रहे थे।
रुपए नहीं देने पर गाली-गलौज भी करते थे। जहां सोमवार (4 अगस्त) की शाम को जब वह अपने घर के आगे पुल के आगे बैठा था। तभी तीनों उसके पास पहुंचे और फिर से शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे।
जब उसने मना किया, तो गाली-गलौज करते हुए रिशु के साथ मारपीट शुरू कर दिया और हाथ-मुक्का से मारते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद कृष्णा यादव ने अपने हाथ में पहने चुड़ा से सिर पर मार दिया।
घटना के बाद घायल कोतरा रोड थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की पतासाजी में जूट गई।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस किरोड़ीमल नगर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लायी। जहां पूछताछ करने पर आरोपियों ने मारपीट करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।