
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क से फुटपाथ पर उछलकर दुकान में घुसती हुई नजर आ रही है। जिसके बाद कार सवार युवक गाड़ी बैक कर भाग निकला।
वॉयर-केबल की दुकान थी
दरअसल, राजीव गांधी चौक-जरहाभाठा में नेताजी सुभाष कॉम्प्लेक्स में पार्थ प्रकाश गुप्ता की पराफ्लेक्स वायर कंपनी की एजेंसी है। जहां, वो वॉयर और केबल वायर सहित अन्य सामानों की बिक्री करते हैं।
रोज की तरह वो 29 नवंबर की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए। इस बीच सुबह उन्हें पता चला कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। दुकान पहुंचकर जानकारी लेने पर हादसे का पता चला।
तड़के तीन बजे हुआ हादसा
इस दौरान उन्होंने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया, तब पता चला कि 30 नवंबर के तड़के करीब 3 बजे पराफ्लेक्स वायर एंड केबल की दुकान में तेज रफ्तार कार शटर तोड़कर घुसते हुए नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। जिसे ड्राइवर नियंत्रित नहीं कर सका। इस दौरान फुटपाथ से उछलकर कार सीधे शटर तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी।
कार को बैक कर भाग निकला ड्राइवर
इस हादसे के बाद ड्राइवर व उसमें सवार युवक बाहर निकले। फिर तत्काल, कार को बैक किया और दुकान को जस की तस स्थिति में छोड़कर भाग निकले। इस दौरान आसपास के लोगों ने जोरदार आवाज सुनकर दुकान संचालक को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दुकान संचालक पार्थ गुप्ता दुकान पहुंचे।
दुकान संचालक बोला- 2.50 से 3 लाख का नुकसान
दुकान संचालक पार्थ प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस हादसे में दुकान का शटर, काउंटर, डिस्प्ले रैक टूट कर बिखरे पड़े थे। वहीं, केबल को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि शो-रूम अस्त व्यस्त हो गया है, जिससे उन्हें ढाई से तीन लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है।
टीआई बोले- केस दर्ज कर कार की तलाश की जा रही है
सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि दुकान संचालक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान कर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार और उसके मॉडल की पहचान हो चुकी है। जल्द ही ड्राइवर को भी पकड़ लिया जाएगा।