
वीडियो वायरल होने और मीडिया में खबर आने के बाद बाल कल्याण समिति (CWC) ने मामले का संज्ञान लिया। समिति की एक टीम ने नाबालिगों के घर जाकर उनके परिजनों से बात की। नाबालिगों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।
जहां उन्हें विशेष संरक्षण में रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है। बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने बताया कि वीडियो वायरल होने और मीडिया में आने के बाद नाबालिगों को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।
सोशल मीडिया बना मुख्य कारण
उनकी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था भी की गई है। वर्तमान में नाबालिगों के मारपीट और ऐसी अन्य घटनाओं के पीछे सोशल मीडिया एक मुख्य कारण है। सोशल मीडिया पर छाए रहने या स्टेटस डालने के लिए ऐसी हरकतें की जाती हैं, जो भविष्य के लिए ठीक नहीं हैं।
जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा
इन पर रोक लगाने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की मुख्य वजह बच्चों के माता-पिता और स्कूल प्रबंधन की निगरानी में कमी भी हो सकती है। इन सभी को बच्चों पर ध्यान रखने की आवश्यकता है।
साइड देने के विवाद में दो युवकों ने पीटा
कोरबा की कोतवाली पुलिस ने एक युवक पर प्राणघातक हमला और मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। यह घटना पुरानी बस्ती क्षेत्र में हुई, जहां दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना में 24 वर्षीय लकी दावड़ा नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके गले और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, यह विवाद गाड़ी खड़ी करने और साइड देने को लेकर शुरू हुआ।
ओवरटेक करने को लेकर विवाद
लकी ने बताया कि वह अपनी एक्टिवा पर जा रहा था और एक जगह रुका था। उसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे। लकी के मुताबिक, रेहान खान और उसका एक साथी एक्टिवा पर आए। सामने खड़ी गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर उन्होंने लकी से कहा, क्या यह तेरे बाप का रोड है, किनारे हट।