
सीनियर DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो नए साल पर ये सर्विस शुरू की जा सकती है। शुरुआती चरण में इसे कुछ ट्रेनों में ही लागू किया जाएगा। इस संबंध में जल्द रेलवे घोषणा कर देगा।
चेन्नई डिवीजन में 1 जनवरी 2026 से शुरू होगी स्लीपर क्लास में बेडरोल सुविधा
इससे पहले दक्षिण रेलवे जोन के चेन्नई मंडल ने ये सर्विस शुरू करने की घोषणा कर दी है। जहां स्लीपर क्लास के यात्रियों को भी साफ-सुथरा, सैनिटाइज चादर और तकिया 1 जनवरी 2026 से उपलब्ध कराया जाएगा।
पहली बार स्लीपर क्लास में बेडरोल, अभी तक सिर्फ AC क्लास में मिलता था
- अब तक बेडरोल AC कोच में ही उपलब्ध होता था
- टिकट कीमत में बेडरोल चार्ज शामिल होता था
- इसमें चादर, तकिया, कंबल और हैंड टावल शामिल होता है
लेकिन अब भारतीय रेलवे पहली बार स्लीपर क्लास यात्रियों को भी बेडरोल देगी, हालांकि इसके लिए पैसेंजर को अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना होगा।
कितना लगेगा किराया?
चेन्नई डिवीजन के अनुसार—
- पूरा सेट (1 चादर + 1 तकिया + 1 कवर) → 50 रुपए
- सिर्फ चादर → 20 रुपए
- सिर्फ कवर के साथ तकिया → 30 रुपए
यात्री कोच अटेंडेंट को भुगतान कर सेट ले सकेंगे। यह टिकट में शामिल नहीं होगा। संभव है कि यही मॉडल रायपुर मंडल में लागू होगा।
सिर्फ 10 ट्रेनों में पायलट प्रोजेक्ट, सफल होने पर पूरे देश में बढ़ेगी सुविधा
चेन्नई डिवीजन की बात करें तो इस सुविधा को शुरुआती चरण में 10 ट्रेनों में लागू कर रहा है। यदि यह मॉडल सफल होता है, तो रेलवे इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ा सकती है। रायपुर मंडल में भी इसी मॉडल को टेस्ट-फेज में लागू किया जाएगा।