दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र अच्छे से बाइक नहीं चला पाता था। इसके बावजूद वह घर से बाइक लेकर निकला और रातभर सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा रहा।

सोमवार 15 दिसंबर को सुबह लोगों ने सड़क किनारे बाइक और छात्र का शव देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने संदेह के आधार पर चाचा को हिरासत में लिया था। लेकिन मृतक के पिता थाने पहुंचकर उसे ले गए। वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो बच्चे की बॉडी को ऑटो में ले जाया गया।

पुलिस ने कहा- एक्सीडेंट से हुई है मौत

धमधा थाना प्रभारी युवराज साहू ने बताया कि, मृतक की पहचान तामेश्वर ठाकुर (16) निवासी ग्राम सोनेसरार धमधा के रूप में हुई है। तामेश्वर 9वीं कक्षा का छात्र था। वो अपने चाचा के साथ दुर्ग जाने की बात कहकर घर से निकला था। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि चाचा के साढ़ू धमधा में ही रहते हैं। इसलिए दोनों रात में धमधा में ही रुक गए थे।

तामेश्वर हाल ही में बाइक चलाना सीख रहा था। रात में वह एक बार बाइक से गिर भी गया था। इसके बाद जब उसके चाचा सो गए, तो करीब रात 10 बजे वह दोबारा बाइक लेकर निकल गया। संभवत: रात में वह बाइक से गिरा होगा, ज्यादा चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई है।

जिनके यहां रुका था उन्होंने जाने से रोका, पर नहीं माना

पुलिस ने बताया कि चाचा के साढ़ू और उनके परिवार के लोगों ने तामेश्वर को मना भी किया, लेकिन उसने यह कहते हुए निकलने की जिद की कि वह धीरे-धीरे बाइक चलाकर वापस आ जाएगा। इसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटा।

सोमवार सुबह महाराजपुर चौक के पास लोगों ने सड़क किनारे एक बाइक और पास ही एक लड़के को गिरा हुआ देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि लड़के की मौत हो चुकी है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

चेहरे पर मिले चोट के निशान

पुलिस का कहना है कि, मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जबकि बाइक में ज्यादा नुकसान नहीं दिख रहा है। बाइक पर गिरने के बाद खरोंच के निशान जरूर मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक छोटे पेड़ से टकराई होगी।

संभव है कि, अधिक एक्सीलेटर देने से बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी दिशा में घूम गई। हादसे के बाद तामेश्वर रातभर उसी हालत में सड़क किनारे पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।

संदेह के आधार पर चाचा को लिया था हिरासत में

इधर धमधा पुलिस ने संदेह के आधार पर तामेश्वर के चाचा को हिरासत में लिया था। इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के पिता थाने पहुंचे और अपने सगे भाई को छुड़ाने की मांग की। पिता ने पुलिस से कहा कि इस घटना में उनके भाई की कोई गलती नहीं है।

आवश्यक पूछताछ और कार्रवाई के बाद पुलिस ने चाचा को छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला एक्सीडेंट का ही है। लेकिन इसके बाद भी अलग-अलग एंगल से भी जांच जारी है। परिजनों ने मिलकर मृतक छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Exit mobile version