प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही

Chhattisgarh Crimesप्रदेश के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। छत्तीसगढ़ से सटे अमरकंटक में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है। यहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गईं और हर तरफ बर्फ की चादर बिछी नजर आई। रामघाट, माई की बगिया, श्रीयंत्र मंदिर के पास भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

मौसम विभाग की माने तो आज से अगले चार दिनों में ठंड और बढ़ेगी। 2 से 3 डिग्री तक तापमान गिर सकता है। तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।

कड़ाके की ठंड का असर बच्चों की सेहत पर भी पड़ रहा है। बीते एक महीने में अंबेडकर समेत निजी अस्पतालों में हाइपोथर्मिया के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version