छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में कांग्रेसियों ने गाजियाबाद की कंपनी वाट्स इंडिया थिंक्स के 6 कर्मचारियों को पकड़ा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में कांग्रेसियों ने गाजियाबाद की कंपनी वाट्स इंडिया थिंक्स के 6 कर्मचारियों को पकड़ा है। सभी लोग पूर्व CM भूपेश बघेल की गिरफ्तारी होनी चाहिए की नहीं होनी चाहिए समेत अलग-अलग सवालों पर सर्वे कर रहे थे। इसी को लेकर कांग्रेसियों ने बवाल कर दिया।

कांग्रेसियों ने शराब घोटाला केस में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े सवालों पर आपत्ति जताई। इस बीच महापौर नीरज पाल, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी भट्टी थाने पहुंचे। थाने के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों की भीड़ जमा हो गई है। अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा है।

वहीं इन सबके बीच भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि अमित शाह जी! डरूंगा नहीं। तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं। सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए?

भूपेश ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सर्वे को लेकर कहा कि तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं। सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए?

बघेल ने लिखा कि आज भिलाई में एक टीम के सदस्यों को मेरे साथियों ने पकड़ा तो राज खुला। ग़ज़ब के गृहमंत्री हैं. विधि सम्मत कार्रवाई करने की जगह सर्वेक्षण करवा रहे हैं। पहले महादेव सट्टा ऐप में मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए।

PMO के अधिकारियों के ही सट्टेबाजी में चर्चे

उन्होंने कहा कि अब पीएमओ के अधिकारियों के ही सट्टेबाजी में होने के चर्चे होने लगे तो शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है। अमित शाह जी, सुन लीजिए, चाहे जो हथकंडा अपनाइए, छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है।

मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोरों की परवाह नहीं की तो आपसे क्योंकर डरने लगे? न डरे हैं, न डरेंगे। लड़े हैं और लड़ेंगे।

बीजेपी का मकसद विपक्ष को फंसाना है- राकेश ठाकुर

दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लोग किस तरह के काम करते हैं और किस तरह का सर्वे कर रहे हैं, इसकी बहुत सारी जानकारी हमारे पास आई है। ये लोग यूपी और पंजाब से आकर ऐसा काम कर रहे हैं। इसका मकसद विपक्ष को फंसाना है। जब हमें इसकी जानकारी मिली, तो हम लोग थाने आए।

उन्होंने बताया कि भिलाई में ये टीम सर्वे कर रही थी और इस दौरान उन्होंने डिटेल भी ली। इनमें सवाल था कि अगर शराब घोटाले में कोई अंदर गया है, तो क्या पूर्व सीएम को भी जेल जाना चाहिए। हम मांग करते हैं कि इन लोगों को हिरासत में लिया जाए और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version