
पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग किशोरी के साथ दुर्ग के एक होटल में दरिंदगी की गई और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इस पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस जल्द ही करेगी। यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की की लाश 22 नवंबर को राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के एक खुले मैदान में संदिग्ध हालत में मिली थी। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान मिले तकनीकी और मुखबिर इनपुट के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
पूछताछ में दोनों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दुर्ग के एक होटल में ले गए थे, जहां उसके साथ दरिंदगी की गई। इसके बाद पहचान उजागर होने के डर से किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को रायपुर लाकर खुले मैदान में फेंक दिया गया।
हत्या करने वाले आरोपी आदतन चोर
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के नामी चोर बताए जा रहे हैं। उनके कब्जे से करीब 50 से 60 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।
आशंका जताई जा रही है कि यह जेवरात विभिन्न चोरी की वारदातों से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों आरोपी और किन-किन अपराधों में शामिल रहे हैं।
राजेंद्र नगर थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि हत्या और चोरी से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सके।