
पूरन मेश्राम/मैनपुर।
वर्षों से उदंती क्षेत्र साहेबिन कछार पंचायत के ग्रामीण मूलभूत बुनियादी सुविधाओं की मांँग को लेकर शासन प्रशासन से पत्राचार आवेदन निवेदन सैद्धांतिक तरीके से पदयात्रा कर वाजिब मूलभूत मांँगों को मनवाने शासन प्रशासन से गुहार लगाते रहे लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला आखिरकार शोषित, पीड़ित, वंचित समुदाय आज सुबह 8:00 बजे से सैकड़ो की संख्या में नेशनल हाईवे मैनपुर देवभोग 130 सी मार्ग में बम्हनीझोला के पास चक्का जाम कर दिया है।
सड़क,बिजली पेयजल, स्कूल भवन, शिक्षक, मोबाइल टावर,स्वास्थ्य केंद्र जैसे मांगे शामिल है। अब देखना होगा शासन प्रशासन के द्वारा समस्या समाधान के दिशा में ग्रामीणों के साथ सामंजस्यता बिठाते हुए क्या पहल करती है।