एमसीबी जिले में पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesएमसीबी जिले में पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटका दिया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।यह मामला खड़गवां थाना के ग्राम लकरापारा का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 3 जनवरी 2026 को देवनारायण सिंह (20 वर्ष), निवासी ग्राम लकरापारा, थाना खड़गवां, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसकी पत्नी रवीना सिंह ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

पोस्टमार्टम से हुआ महिला हत्या का खुलासा

मृतका नवविवाहिता होने के कारण कार्यपालन दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई की गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट में आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की पुष्टि हुई। इस जानकारी से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

पत्नी से मारपीट करता था आरोपी

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की गहन विवेचना की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी पति देवनारायण सिंह अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

हत्या के बाद शव को फांसी के फंदे पर लटकाया

आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी। इसके बाद उसने मामले को आत्महत्या दिखाने के इरादे से कमरे में पड़े गमछे से फंदा बनाकर उसके गले में डाला और पंखे से लटका दिया।

पुलिस ने आरोपी पति देवनारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version