
मामला 5 जनवरी को सामने आया, जब शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवगवई के शिक्षक गंभीर सिंह ने रघुनाथनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 2 से 4 जनवरी के बीच अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर कंप्यूटर, टैबलेट, बायोमेट्रिक डिवाइस, प्रिंटर, डीजे साउंड बॉक्स, कुकर, साइंस किट और चावल सहित लगभग 64,000 रुपए का सामान चुरा लिया था।
हिरासत में लेकर पूछताछ की
शिकायत के आधार पर थाना रघुनाथनगर में धारा 305E, 331(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि ग्राम सरना निवासी प्रमोद साहू (33) को घटना के दिन चावल के बोरे ले जाते देखा गया था। सूचना के आधार पर संदेही प्रमोद साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
इन स्कूलों से चुराए थे ये सामान
उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने नवगवई स्कूल से 64,000 रुपए का सामान, प्राथमिक शाला गैना से 27,000 रुपए का सीपीयू, कंप्यूटर सेट, टेबल और प्राथमिक शाला चंवर सराई से 10,000 रुपए का गैस टंकी, चूल्हा, टेबल, कुर्सियां और बर्तन चुराए थे।
न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
कुल चोरी की गई सामग्री का मूल्य लगभग 96,400 रुपए है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई सभी सामग्री जब्त कर ली गई है। प्रमोद साहू को 6 जनवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।