
जानकारी के मुताबिक, पटेलपारा का रहने वाला चंदरू पोयाम और उसका भाई संतु पोयाम बाइक से रायकोट जा रहे थे। इसी बीच वे रायकोट के नजदीक ही एक कच्ची सड़क के किनारे खड़े हो गए थे। वहीं सामने से आई एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को जोर की टक्कर मार दी।
एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों युवक काफी दूर तक फेंका गए। वहीं एक युवक चंदरू पोयम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
हादसे के बाद आस-पास में मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।