रायपुर से गिरफ्तार विदेशी युवतियों को भेजा गया डिटेंशन सेंटर

Chhattisgarh Crimesआईबी-पुलिस ने पूछताछ करके गुपचुप तरीके से भेजा, युवतियों और उनके बुलाने वाले रसूखदारों को नाम का खुलासा भी नहीं

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के निजी होटल से गिरफ्तार की गई उज्बेकिस्तान की युवतियों को रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। युवतियों से तीन दिन तक आईबी-पुलिस के अधिकारियों ने पूछताछ की और गुरुवार 15 जून को डिटेंशन सेंटर रवाना किया।

विदेशी युवतियों कौन थी? किससे मिलने आई थी? रायपुर में कब से रह रही थी? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किए है। अफसरों का कहना है, कि मामले में जांच जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।

अब पढ़े क्या है पूरा मामला

15 जनवरी को तेलीबांधा पुलिस द्वारा रशियन युवतियों के गिरफ्तार करने का हल्ला उड़ा था। मीडियाकर्मियों ने पुलिस अधिकारियों से मामले में पूछताछ की, तो पता चला कि किर्गिस्तान की दो युवतियों से आईबी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे है।

जिन युवतियों से पूछताछ की जा रही है, उसमें से एक का वीजा खत्म हो गया है। दूसरी युवती के पास पासपोर्ट और दस्तावेज भी नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ करने के बाद जानकारी सार्वजनिक करने की बात कही थी। युवतियों से दो दिन तक पूछताछ करने के बाद अफसरों ने उनकी जानकारी सार्वजनिक किए बिना डिटेंशन सेंटर भेज दिया।

अब पढ़े पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा

रायपुर एएसपी तारकेश्वर पटेल ने विदेशी युवतियों को डिटेंशन सेंटर भेजे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, कि युवतियों को पूछताछ के लिए लाया गया था। उनके वीजा-पासपोर्ट में कमी मिली थी। युवतियों को डिटेंशन सेंटर रवाना किया गया है।

पूर्व में खुलासा हो चुका सेक्स रैकेट का

11 महीने पूर्व यानि 6 फरवरी 2025 को भी रायपुर में विदेशी युवती गिरफ्तार हो चुकी है। विदेशी युवती और उसका साथी शराब के नशे में तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए हादसे को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की तो जांच के बाद बड़े सेक्स रैकेट ग्रुप का खुलासा हुआ था।

Exit mobile version