छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 75 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बीजापुर में 75 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। न्यू बस स्टैंड के पीछे अब तक अतिक्रमण किए 20 मकान ढहाए जा चुके हैं और कार्रवाई लगातार चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान बीजापुर नगरपालिका, तहसीलदार और पुलिस बल के जवान मौके पर तैनात हैं। ग्रामीण अधिकारियों से कार्रवाई रोकने या मोहलत देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। 3 साल से मकानों में रहने का दावा

 

प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि वे साल 2022 से इन मकानों में रह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्रवाई से पहले उन्हें किसी प्रकार का नोटिस या मुनादी नहीं दी गई।

 

ग्रामीणों के अनुसार, अचानक दो बुलडोजर लाकर अधिकारियों ने मकान गिराना शुरू कर दिया। वे राजस्व और नगरपालिका अधिकारियों से दो दिन की मोहलत मांग रहे हैं ताकि घरों से अपना जरूरी सामान निकाल सकें, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है।

 

2 बार थमा चुके है नोटिस

 

दूसरी ओर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बी.एल. नुरेटी और तहसीलदार पंचराम सलामे ने बताया कि इन अतिक्रमणकारियों को पहले दो बार नोटिस जारी किए जा चुके थे। अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण आज यह कार्रवाई की जा रही है। कुल 75 मकानों को इस कार्रवाई के दायरे में लाया गया है।

Exit mobile version