
अभियान के तहत आज विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनमें कुल 968 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। टीम ने धरसीवां में अकोली के प्राथमिक व मिडिल स्कूल में 126 बच्चों की जांच की। अर्बन टीम ने गोगांव के आंगनबाड़ी केंद्र में 131 बच्चों की स्क्रीनिंग की, जबकि अभनपुर टीम द्वारा सिवनी स्कूल में 176 बच्चों की जांच की गई। अर्बन टीम-2 ने आंगनबाड़ी केंद्र बोरियाखुर्द में 175 बच्चों की स्क्रीनिंग की, जिसमें कोई भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया।
आगे भी होता रहेगा बच्चों के लिए उपचार
इसी क्रम में आरंग टीम बी ने आंगनबाड़ी केंद्र अकोली खुर्द में 155 बच्चों की जांच की, वहीं अर्बन टीम ए द्वारा आत्मानंद निवेदिता हायर सेकेंडरी स्कूल में 205 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। जिला प्रशासन का कहना है कि प्रोजेक्ट धड़कन के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है और जरूरतमंद बच्चों को आगे के उपचार के लिए विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।