
इस दुर्घटना में पिकअप में लदी 9 गौवंश में से एक की मौत हो गई, जबकि 8 सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी में बीती रात गायों से भरी एक पिकअप (JH 13J 6737) तेज रफ्तार में सड़क किनारे बेकाबू होकर पलट गई। यह हादसा पिकअप का एक चक्का निकल जाने से हुआ।
हादसे की जानकारी ग्रामीणों को सुबह मिली, जब लोगों ने पलटी हुई पिकअप देखी। वे मौके पर पहुंचे तो पिकअप में बंधी गौवंश छटपटा रही थीं।
एक गाय की मौत, 8 गायें सुरक्षित ग्रामीणों ने पिकअप में बांधकर लोड की गई गौंवंश को खोलकर मुक्त किया। 9 में से एक की मौत हो गई है जबकि 8 जीवित हालत में मिली हैं। घटना की सूचना दरिमा पुलिस को दी गई।
सूचना पर दरिमा थाना प्रभारी राजेश खलखो के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। राजेश खलखो ने बताया कि गौवंश को ग्रामीणों ने मुक्त करा लिया है। आशंका है कि गौंवंश को तस्करी कर झारखंड ले जाया जा रहा था। जो गाड़ी पलटी है, वह झारखंड की है।
पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला है। आरटीओ में दर्ज रिकार्ड के आधार पर पिकअप मालिक की जानकारी ली जा रही है। मामले में पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा।
एक दिन पूर्व भी पकड़े गए थे 7 गौ-तस्कर सरगुजा में एक दिन पूर्व ही अंबिकापुर कोतवाली क्षेत्र के खैरबार रोड में आवारा मवेशियों को पिकअप में लोड कर तस्करी करते हुए 7 तस्करों को पुलिस ने पकड़ा था। तस्कर कार और पिकअप लेकर यहां पहुंचे थे। वे आवारा मवेशियों को भरकर झारखंड ले जाने वाले थे। वे पहले भी आवारा मवेशियों को पिकअप में भरकर झारखंड में बेच चुके हैं। पिकअप में चार मवेशी लोड मिले थे।
सरगुजा से तस्करी कर मवेशियों को बूचड़खाने भेजने की आशंका है। पकड़े गए अधिकांश गाय व बैल उम्रदराज हैं। इससे आशंका है कि इन्हें बूचड़खाने में काटने के लिए भेजा जा रहा था।