छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के कुल 483 मरीज मिले, रायपुर से मिले 193 मरीज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कुल 483 नये मरीजों की पुष्टि हुई है वंही आज 6 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक आज 217 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। बता दे की प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11020 हो गया है। जिसमे से अभी तक कुल 8088 मरीज परइ तरह डिस्चार्ज हो चुके है। जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2855 रह गयी है। आज प्रदेश में 6 मौतों के साथ अब प्रदेश में मौतों का आकड़ा बढ़कर 77 हो गया है।

आज हुई 6 मौतें

रायपुर के फाफाडीह में 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है।
टिकरापारा में 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है।
गढ़ियारी में 63 साल के एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हुई है.
राजनांदगांव में 37 वर्षीय युवक की मौत हुई है, जबकि महासमुंद के पिथौरा पोटापार और जांजगीर में जमगहन में एक कोरोना संक्रमित ने फांसी लगाकर जान दे दी है।

इन जिलों से मिले इतने मरीज

रायपुर से 193, दुर्ग में 53 , बिलासपुर से 65 , बस्तर 22 , कोंडागांव 9 , राजनांदगांव से 31, रायगढ़ में 19, नारायणपुर में 12, जांजगीर में 9,सुकमा 2 , कोरबा में 8, बलरामपुर में 8, गरियाबंद में 7, बालोद में 6, महासमुंद में 6, कांकेर में 14 और अन्य राज्य के 6 मरीज सामने आये हैं। जशपुर से 3, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा और कोरिया से 2-2 मरीज मिले है।

Exit mobile version