छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के कुल 429 मरीज मिले, रायपुर में 199 मरीज, 4 की मौत, 261 हुए डिस्चार्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में रविवार को कोरोना के कुल 429 मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही 261 मरीज स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गए। वहीं 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इन मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7613 हो गया है, जिसमें अब तक कुल 4944 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2626 है।

रविवार को जो 429 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 199, दुर्ग से 84, बिलासपुर से 22, बस्तर से 21, राजनांदगांव से 19, बलौदाबाजार से 18, बीजापुर, दंतेवाड़ा से 11-11, सुकमा से 09, रायगढ़ से 07, कांकेर से 06, जांजगीर-चांपा से 04, बेमेतरा, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर से 03-03, धमतरी, कोरबा, महासमुंद, सरगुजा, कोरिया से 01-01 मरीज शामिल हैं।