छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के कुल 378 नए मरीज मिले, 10 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 378 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3002 हो गए हैं।
शुक्रवार देर रात नए 80 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 36, दुर्ग से 19, बस्तर से 10, राजनांदगांव, मुंगेली व सरगुजा से 03-03, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़ से 01 01 है आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

  • शिवानगर, रायपुर निवासी 54 वर्षीय पुरुष जो कि कमजोरी तथा शरीर में दर्द की तकलीफ होने की वजह से निजी चिकित्सक के पास उपचार करा रहे थे डायबीटिज से पीड़ित इन मरीज को दिनांक 04.08.2020 को एम्स ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में तबियत ज्यादा खराब हो गई, एम्स पहुंचे तो इनकी मृत्यु हो गई, इनका सैम्पल कोविड परीक्षण हेतु लिया गया था, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया।
  • भिलाई जिला दुर्ग निवासी लगभग 40 वर्षीय पुरूष निजी चिकित्सालय से एम्स में दिनांक 04.08.2020 को रिफर किये गए थे, ब्रेथलेसनेस, कफ एवं आक्सीजन सान्द्रता शरीर में कम होने की वजह से तथा कोविड पॉजीटिव रिपोर्ट होने की दशा में भर्ती मरीज का समुचित उपचार किए जाने के बावजूद कोविड पॉजीटिव दोनो फेफड़ों के न्यूमोनिया, सेप्टिक शॉक व रेस्पेरेटरी फेल्योर की वजह से इनकी मृत्यु दिनांक 07.08.2020 को हो गई।
  •  रोहिणीपुरम, रायपुर निवासी 50 वर्षीय महिला जो तथा जिनके परिवार के सदस्यगण कोविड पॉजीटिव होने की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती है मरीज उच्च रक्तचाप से पीड़ित तथा शरीर के अधिक वजन तथा ब्रेथलेसनेस होने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होने के उपरांत गंभीर दशा को प्राप्त होने के कारण आई.सी.यू. में शिफ्ट की गयीं थी, समुचित उपचार तथा आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों के उपयोग व सहायता के बावजूद मरीज की मृत्यु दिनांक 07.08.2020 को दोपहर में हो गई।
  • ग्राम गौतेल, तह. सराईपाली, जिला महासमुंद निवासी 32 वर्षीय पुरूष जो ब्रेथलेसनेस, ज्वर व कफ से पीड़ित हो 01.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराये गये थे, दिनांक 04.08.2020 को उनका सैम्पल कोरोना टेस्टिंग हेतु भेजा गया जो कि पॉजीटिव था, इन्हें दोनों फेफड़ों में न्यूमोनाईटिस हो गया था, समुचित चिकित्सकीय निगरानी तथा उपचार के बाद भी इनकी मृत्यु रेस्पेरेटरी फेल्योर तथा कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट से दिनांक 06.08.2020 को हो गई।
  • फरफौद, आरंग जिला रायपुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष इन्हें सांप काटने की घटना जो कि 31 जुलाई को घटित हुई थी, तत्पश्चात् निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, दिनांक 05.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रिफर कर उपचारार्थ भर्ती किया गया था,कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था, समुचित उपचार के बावजूद सेप्सिस,एक्यूट रेस्पिरेटरी फेल्योर तथा कोविड पॉजीटिव के काम्पलिकेशन्स की वजह से दिनांक 06.08.2020 को 03:30 अट में इनकी मृत्यु हो गई।
  • भाटागांव रायपुर निवासी 19 वर्षीय पुरूष को दिनांक 01.08.2020 को प्रात: ब्रेथलेसनेस,
    कफ व ज्वर की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, मरीज दोनो फेफड़ों की टी.बी. से पीड़ित थे, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया था,पर्याप्त निगरानी व आवश्यक उपचार के बावजूद दिनांक 06.08.2020 को इनकी मृत्यु कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट की वजह से हो गई।
  • अन्य राज्य (बहराईच, उत्तरप्रदेश) निवासी 50 वर्षीय महिला जो दिमाग की टी.बी. एवं उसके काम्पलिकेशन्स से पीड़ित थी, कोविड पॉजीटिव होने की वजह से रायपुर के निजी अस्पताल से रिफर कर रात्रि 10:30 बजे अचेतन अवस्था में गैस्पिंग दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार हेतु इन्हें भर्ती कराया गया था कोविड आई.सी.यू. में इन्हें भर्ती मरीज की समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 07.08.2020 को 0:30 अट पर मृत्यु हो गई।
  • रामभांठा, रायगढ़ निवासी 50 वर्षीय पुरुष को बुखार, खांसी एवं खांसी में खून, ब्रेथलेसनेस की वजह से दिनांक 04.08.2020 को निजी हॉस्पिटल रायगढ़ में जांच कराने के उपरांत आईसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा गया, मरीज पूर्व ही से फेफड़ों की बीमारी, उच्च रक्तचाप तथा डायबिटीज से पीड़ित रहे तथा पूर्व से ही उपचार ले रहे थे, दिनांक 05.08.2020 को अन्य अस्पताल में उपचार हेतु रेफर किया गया था, मरीज की मृत्यु रास्ते में ही हो गई, कालांतर में उक्त मरीज को कोविड पॉजीटिव पाया गया था।
  • धरमजयगढ़, रायगढ़ निवासी 65 वर्षीय पुरूष जो कि पूर्व ही से डायबीटिज उच्च रक्तचाप, कोरोनरी हार्ट डिजीज से पीड़ित थे, निजी अस्पताल रायगढ़ में उपचार प्राप्त कर रहे थे, जहां उन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था, कालांतर में उन्हें दिनांक 05.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती कराया गया था, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 06.08.2020 को प्रात: उनका निधन हो गया।
  • ग्राम बलौदा, जिला बलौदाबाजार निवासी 05 माह का बालक जिसके परिजन कोविडसंक्रमित पाए गये, बालक परिजनों से संक्रमण प्राप्त हो कोविड पॉजीटिव हो गया था,उपचार हेतु बलौदाबाजार कोविड हॉस्पिटल में दिनांक 05.08.2020 को भर्ती कराया गया था, समुचित चिकित्सा देखभाल व उपचार के बावजूद बालक की मृत्यु दिनांक 07.08.2020 को प्रात: हो गई।
  • छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11408 संक्रमित मिले है,जिसमें 8319 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।87 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 3002 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।