आरोपी को पकड़ने एमपी गई छत्तीसगढ़ पुलिस की गाड़ी पलटी, ड्रायवर की मौत, टीआई समेत 6 पुलिस कर्मी जख्मी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर।  नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी से आरोपी को पकड़ने गई पुलिस गाड़ी जबलपुर में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल सहित पांच पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। घटना में एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी से 384, 354 (घ), आईटी एक्ट 67,67 के तहत फरार आरोपी को पकड़ने के लिए शुक्रवार को एक टीम मनेन्द्रगढ़ से जबलपुर पहुंची थी। यहां पर नीमच से आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार तड़के सुबह मनेन्द्रगढ़ के लिए निकले थे। सुबह करीब चार बाजे के आसपास जबलपुर हाइवे पर एक गाय अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। गाये को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनबैलेंस होकर रोड से नीचे उतरते हुए पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर विक्की की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं गाड़ी में बैठे सब इंस्पेक्टर सचिन सिंह, एएसआई दिनेश चौहान, हेड कॉन्स्टेबल इश्तेयाक खान, आरक्षक प्रमोद और आरक्षक जितेंद्र और आरोपी युवक घायल हो गए।

इस मामले में ASP निमेष बारिया ने बताया कि दिनेश चौहान इस हादसे में गंभीर रूप से घायल। बाकी जवानों को हल्की चोट है। इस मामले में जवानों के हालचाल जानने के लिये एक टीम जबलपुर रवाना कर दी गई है।