एकदिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में छिदीटोला की टीम ने बाजी मारी

ग्राम पंचायत गोना एवं गोंडवाना युवा क्लब के तत्वाधान मे कब्बडी प्रतियोगिता हुआ सपन्न

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम गोना में ग्राम पंचायत एवं गोड़वाना युवा क्लब के तत्वाधान मे नवाखाई के उपलक्ष पर एक दिवसीय डे नाईट पारंपरिक कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनील कुमार मरकाम के द्वारा फीता काटकर किया गया।

Chhattisgarh Crimes

जिसमें चालीस टीम ने भाग लेकर बड़े उत्साह के साथ खेल को रोमांचक बना दिया गया। बारिश ने भी युवाओं के जोश को कम नहीं कर पाई और बड़े उत्साह के साथ कबड्डी खेल को मैत्री भाव से खेल कर खिलाड़ियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया गया। कबड्डी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए दर्शकों ने तालियो के गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन करते नजर आए। अंतिम परिणाम मे प्रथम छिंदीटोला नगरी, दूसरा गौरगांव तीसरा स्थान कुरमैया नगरी, एवं चौथा गुहाननाला के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।

समापन अवसर पर सरपंच सुनील कुमार मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने पारंपरिक खेलकूद को बढ़ावा देकर छत्तीसगढ़िया का मान बढ़ाया है। कबड्डी का खेल वर्षों से हमारे पुरखो द्वारा खेली जा रही है। जिसे जीवंत रूप देने यह आयोजन किया गया। सभी टीमों ने बहुत बढ़िया तरीका से मझे हुए खिलाड़ी की तरह खेल को खेलकर संगठित एवं मैत्री भाव का परिचय दिया है।

ग्राम पंचायत एवं गोंडवाना युवा क्लब गोंना के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ आए हुए टीम को क्रमशः 6000, 4000,2500, और 1500 रूपये एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कबड्डी खेल आयोजन में मुख्य रूप से हीरा लाल मरzम, रोहन नेताम, जयदेव नेताम, मेहतर नेताम, दिलीप मरकाम, सुभाष नेताम, डिकेश नेताम, अरुण मरकाम, गोपाल मरकाम, तरुण मरकाम, जितेंद्र,बंटी,कुलदीप मरकाम, गणेश नेताम एवं समस्त ग्राम वासियो का विशेष सहयोग रहा ।