किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में एक बार फिर दिखा छुरा विकासखंड का जलवा

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ क्राइम

छुरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशीप का आयोजन 19/05/ 2024 को किया गया था जहां पुरे छत्तीसगढ़ के 16 जिला के लगभग 200 खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

इसी कड़ी में गरियाबंद जिला के छुरा ब्लॉक से अश्वनी ध्रुव टीम हेड कोच के नेतृत्व में अलग अलग वेट केटीगरी से पोखन ठाकुर ग्राम ओनवा नीवासी ने स्वर्ण पदक, लुकेश्वर साहू ग्राम लोहझर निवासी ने रजत पदक तथा हेमंत यादव ग्राम सोरीद निवासी ने कस्य पदक हासिल कर अपने जिले का नाम एक बार फिर से गौरवान्वित कराया है खिलाड़ियों के इस सफलता के लिए उनके टीम लीडर सहित सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकांमनायें क्षेत्र वासियों के तरफ से प्रेषित किया गया है।