छुरा की बिटिया ने भरा हौसले का उड़ान, बेहद करीब से देखा रितु ने आसमान

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा, छुरा

छुरा/ छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद राज्य शासन द्वारा 10वीं और 12वीं के शीर्ष 10 स्थानों में रहे बच्चों को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाॅय राइट का मौका दिया गया। जिसके अन्तर्गत बीते दिनों स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छुरा की छात्रा रितु बंजारे पिता लक्ष्मण कुमार बंजारे जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रवीण सूची में प्रदेश में अपना छठवां स्थान बनाया है जिससे उन्हें भी लगभग 10 मिनट तक जाॅय राइडिंग कर आसमां से रूबरू होने का अवसर मिला।

विशेष बात यह है कि रितु एक छोटे से किसान परिवार की बेटी है जिनके पिता खेती-बाड़ी कर घर संभालतें हैं जिसने बिना किसी कोचिंग क्लास की पढ़ाई किये ही रितु ने पूरे गरियाबंद जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया हैं।

इस कार्यक्रम में शामिल होने रितु व उनके पिता कल से ही अपने निजनिवास खैरझिटी छुरा से रायपुर पहुंचे हुए थे जिन्होंने तड़के सुबह 6:00 से पुलिस परेड ग्राउंड के हेलीपैड पर पहुंच कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे जिसमें पहली राइट को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके बाद छः छः के ग्रुप में प्रवीण सूची के बच्चों को लगभग 15 राउंड में 10 मिनट के लिए रायपुर शहर का हवाई नजारा दिखाया गया इसके पश्चात स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया।

वहीं अपने हवाई यात्रा पर बात करते हुए रितु बेहद ही उत्साहित नजर आ रही है उन्होंने बताया अन्य छात्रों के साथ यह पूरा यात्रा तय करते हुए मैंने यह अनुभव किया कि आसमान के ऊपर से जमीन पर देखने पर विभिन्न मकान नदी तालाब पेड़ पौधे सब बेहद छोटे नजर आते हैं और ऊपर आसमान को देखने पर नीला रंग बेहद ही आकर्षक प्रतीत होता है जिसे करीब से देखना रोमांचकारी पल था ऐसे पल का अनुभव प्रदान करने के लिए मैं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगी।

Exit mobile version