रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार सुबह गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुँचकर श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे भी मंदिर में मौजूद थे. मुख्यमंत्री बघेल के साथ सभी ने छेरा पहरा की रस्म निभाई.