गांधी सेवाग्राम आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- अहिंसा का कोई विकल्प नहीं, बीजेपी का पलटवार-कांग्रेस नक्सलवाद की जननी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। वर्धा के गांधी सेवाग्राम आश्रम पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अहिंसा का कोई विकल्प नहीं, लोग हिंसा से ऊब गए हैं। दो सालों में नक्सली घटनाओं में कमी आई है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सल से निपटने आदिवासियों का विश्वास जीत रहे हैं। हम नक्सल क्षेत्र में विश्वास के साथ विकास पर काम कर रहे हैं। नक्सली इलाकों में लघु वनोपज और फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगा रहे हैं।

वहीं सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नक्सलवाद की जननी है। नक्सलियों की गोली का जवाब गोली से देना चाहिए, 1 शहीद के बदले 10 नक्सलियों को मारना चाहिए। कांग्रेस की नीति से नक्सलवाद खत्म नहीं होगी, सरकार को संयुक्त आपरेशन पर फोकस करना चाहिए।

वर्धा में कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस गांधी का खाती है, गाती है, अपनाती नहीं है। कांग्रेस गांधी के रास्ते पर चलती तो किसान परेशान नहीं होते, कांग्रेस ने गांधी के सपनों का साकार नहीं किया है।

Exit mobile version