रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही एक बड़ी बैठक लेने वाले हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री बघेल अभी असम दौरे पर हैं। वहां से लौटकर कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बैठक लेंगे। संभावित यह बैठक 21 मार्च को हो सकती है। साथ ही बैठक में संक्रमण रोकने के लिए अहम निर्णय भी लिए जा सकते हैं।
हाल ही में कुछ दिन पहले धरमलाल कौशिक ने हमला बोलते हुए कहा था कि कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ देश के 6 वें स्थान पर पहुंच गया है। कोरोना को लेकर सरकार ना तो पहले सीरियस थी ना आज सीरियस है। छत्तीसगढ़ के सभी पड़ोसी राज्यों और प्रमुख शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। नई गाइडलाइन जारी की गई है। प्रदेश सरकार मैच, उत्सव और चुनाव में व्यस्त है। यही वजह है कि छग में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।