मुख्यमंत्री भूपेश असम के लिए रवाना, दूसरे चरण लिए करेंगे प्रचार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। असम में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता चुनावी रण में कूद चुके हैं. मतदाताओं को लुभाने में एड़ी चोटी एक कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सोमवार को असम के लिए रवाना हो गए हैं. असम में दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार करेगें.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से चर्चा की. उन्होंने असम में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जनता कांग्रेस को सपोर्ट कर रही है. आगे भी बेहतर होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दौरान पश्चिम बंगाल मामले में भी बयान दिया. सीएम ने कहा बंगाल में साजिश हुआ है. पहले चरण के मददान में वोटिंग का प्रतिशत कम रहा. बघेल ने कहा कि सभी को चुनाव आयोग में जाने का अधिकार है. चुनाव आयोग ही फैसला करता है.