मुख्यमंत्री साय ने किया ऐलान, सभी जिलों में खुलेंगे दाल-भात केंद्र, मजदूरों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी जिलों में अन्नपूर्णा योजना से दाल भात केंद्र खोलने की घोषणा की है, जहां 5 रुपए में खाना मिलेगा. सीएम ने यह भी कहा कि मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए अटल उत्कृष्ट योजना के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने शिकायत निवारण ऑनलाइन प्रणाली एप, श्रमेव जयते वेबसाइट भी लॉन्च किया है. इस एप के माध्यम से श्रमिक अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकेंगे. 87713505050 पर कॉल कर श्रमिक सहायता भी ले सकते हैं. शिकायत का निराकरण न होने पर स्वतः ही उच्च अधिकारी पहुंच जाएंगे.

इस अवसर पर सीएम साय ने ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से 49.53 करोड़ की राशि 57 हजार श्रमिकों को 30 योजनाओं के तहत वितरित की. कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से श्रमिकों को चेक दिया गया. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक देश के अंदर कही भी जाएंगे उनका पीएफ काम आएगा.