कृषि संशोधन कानून पर मुख्यमंत्री बोले- हमें उम्मीद है, राज्यपाल महोदया हस्ताक्षर करेंगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में हाल ही में लाए गए कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पर राजभवन और सरकार की बीच फिर टकराव की स्थिति है। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस संशोधन विधेयक ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किया है।बताया गया है कि इस विधेयक को लेकर राज्यपाल विधि विशेषज्ञों की राय ले रही हैं।

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा है कि अभी तक तो केवल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, मैं समझता हूं कि हमे उम्मीद रखनी चाहिए कि हस्ताक्षर होंगे।

सीएम भूपेश ने कैबिनेट बैठक को लेकर कहा- बहुत सारे विषय है, विधानसभा भी है, और उसकी तैयारी के संबंध में चर्चा होगी, धान खरीदी को व्यवस्था के संदर्भ में कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी, 1 दिसंबर से धान खरीदी होने वाली है और कोरोना भी जिस प्रकार से पूरे देश में बढ़ रहा है, उस पर भी चर्चा होगी, वैसे तैयारी तो लगातार चल रही रहे हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, सुरक्षा की व्यवस्था शासन की ओर से हो रही है, लेकिन आम जनता से भी यही अपील है कि जो उसके प्रोटोकॉल है उसका पालन करें।

Exit mobile version