बच्चा चोर किन्नर गिरफ्तार, पैसों की लालच में वारदात को दिया अंजाम

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। ज्यादा पैसे मिलने की लालच में किन्नर ने ब्रजराजनगर से परिजनों को चकमा देकर एक साल के बच्चे को उठाकर भाग निकला। जांच के दौरान आरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने ट्रेन में सफर कर रहे आरोपी किन्नर को मासूम के साथ पकड़ा है। बीते दिन किन्नर को सुबह वेनगंगा एक्सप्रेस में चांपा स्टेशन के पास पकड़ा है। इस ट्रेन में बिलासपुर से कोरबा तक आरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी जांच कर रही थी। प्रधान आरक्षक संजीव राय व आरक्षक डीपी रत्नायक को एक कोच में एक किन्नर देखा, उसकी गोद में एक साल का बच्चा था।

पेट्रोलिंग पार्टी ने संदेह के आधार पर पूछताछ की। उसने अपना नाम नंदनी पाल ग्राम जोगीकुंडा ओडिशा का बताया। पूछताछ में उसने बताया कि सप्ताहभर पहले एक नवंबर को ब्रजराजनगर मुंडापारा गांधी चौक निवासी प्रमोद सिंह के घर गया था। प्रमोद से उसकी जान पहचान है। किन्नर ने उनके घर में भोजन किया। इसके बाद जैसे ही स्वजन इधर-उधर हुए तो किन्नर बच्चे को उठाकर भाग निकला। ट्रेन के कोरबा पहुंचने पर पेट्रोलिंग पार्टी ने बच्चे समेत किन्नर को आरपीएफ पोस्ट के सुपुर्द कर दिया। दरअसल किन्नर ने अधिक पैसे की चाह में बच्चे को लेकर भागा था।

आरपीएफ किन्नर को लेकर बिलासपुर जीआरपी थाने पहुंची। घटना ब्रजराजनगर की होने के कारण जीआरपी ने शून्य में धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। केस डायरी ब्रजराजनगर जीआरपी थाने को भेजी जाएगी।