छात्र ने दो शिक्षकों को मारा चाकू, दोनों को कराया गया भर्ती, एक की हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्कूल के छात्र ने अपने दो शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों शिक्षकों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना धमतरी के सर्वोदय इंग्लिश स्कूल की है। शिक्षक जुनैद अहमद निवासी सदर बाजार और कुलप्रीत सिंह आजमानी निवासी लालबगीचा दोनों सर्वोदय स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है। शुक्रवार आज दोनों शिक्षक स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान 11वीं के एक छात्र ने विवाद करते हुये दोनों शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया।

 

हमले में शिक्षकों के सिर, हाथ समेत अन्य जगहों पर चाकू लगा। इस हमले के बाद आरोपी छात्र भाग निकला। वहीं, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, शिक्षक जुनैद मुहम्मद की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आरोपी छात्र ने ऐसा क्यों किया और विवाद का कारण क्या था।