आई टी आई परिवार की ओर से जाडापदर मे किया गया साफ सफाई

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मैनपुर द्वारा जाडा़पदर में स्वच्छ मिशन के तहत साफ सफाई किया गया और लोगो को भी स्वच्छता बरतने के लिए कहा गया आईटीआई के सभी लोगों ने एक साथ शपथ लेते हुए कहा कि खुद स्वच्छ रहेंगे और दूसरों को भी इसकी जानकारी प्रदान करेंगे।

इस अभियान में अधीक्षक संतोष ध्रुव, प्रशिक्षण अधिकारी पन्नालाल टंडन, चित्र कुमार साहू, कौशल साहू, विनोद कुमार, उमा टंडन, अनिल वर्मा, मनोज वर्मा, विजय साहू, छात्र तनवीर सिंह राजपूत, नीरज तिवारी, हितेंद्र जगत, हर्ष गुप्ता, योगेंद्र निषाद, डिंपल,दीपिका, पूर्णिमा, मंजू, राजकुमार, चम्पेश्वर ध्रुव, टंकेश, दुलेश्वर, दुर्गेश नेताम शामिल रहे।

Chhattisgarh Crimes