लीनेस क्लब के सदस्यों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। लीनेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा गुरुवार को नयापारा क्षेत्र के वार्डो और शहर के धार्मिक आस्था के केंद्र मां शारदा मंदिर के आसपास साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान लीनेस क्लब महासमुन्द की अध्यक्ष ललिता प्रकाश चंद्राकर ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमारे स्वयं की जागरूकता से ही हम अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखकर स्वस्थ और निरोगी जीवन को पा सकते हैं। उन्होंने कहा बीते हुए कोरोना के संक्रमण काल में प्राणदायक ऑक्सीजन की कमी से लोगों को जुझते हुए सभी ने देखा और सुना है। कचरे के ढेर और गंदगी से अशुद्ध होते वातावरण से हमें शुद्ध ऑक्सीजन नही मिलेगा और हम स्वास्थ सम्बन्धी रोगों की चपेट में आएंगे। लीनेस अध्यक्ष ने क्षेत्र के नागरिकों को अपने आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि कचरा नालियों में न डाले, डस्टबिन का प्रयोग करें, साथ ही साफ-सफाई के लिए जागरूक रहे। लीनेस क्लब सचिव राजश्री ठाकुर ने स्वच्छता को जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए कहा कि गंदगी और अशुद्ध वातावरण से मानव जीवन और पर्यावरण को गम्भीर हानि होती है। कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह टला नही है ।

हम सभी के घर परिवार की सुरक्षा हमारे हाथों में है। स्वस्थ जीवन और स्वच्छ वातावरण के लिए हम सभी का दायित्व है कि अपने आसपास की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे, और पौधरोपण करें। और उनकी सुरक्षा की जवाबदारी लेते हुए पर्यावरण रक्षा में अपनी भागीदारी निभाये। कोषाध्यक्ष लीनेस मीना वर्मा ने भी वार्ड के नागरिकों से स्वच्छता के लिए जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि लीनेस क्लब मानवसेवा के लिए जागरूक समाजसेवी संस्था है, और समयानुसार आवश्यक और जरूरी सेवा के क्षेत्र में लीनेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनसेवा के लिए संकल्पित है।

नयापारा क्षेत्र की गलियों और मां शारदा मंदिर के आसपास लीनेस क्लब के सदस्यों ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई करने के साथ अनावश्यक उग आए झाड़ियों की कटाई कर कचरे को एकत्रित कर नगरपालिका की कचरा संग्रहित करने वाली गाड़ियों में डाला। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में लीनेस सीता डोडेकर, लीनेस कमला बरिहा, लीनेस सुरेखा कंवर, लीनेस लक्ष्मी साहू, सहित द्रोपती नायक, नगरपालिका के सफाईकर्मीयों का सराहनीय योगदान रहा।