रमन पर बिफरे सीएम बघेल, बोले- शराबबंदी क्यों नहीं की?, हम गोबर का पैसा दे रहे हैं, डॉ रमन ने लूटने का काम किया

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सीएम बघेल ने पूर्व सीएम रमन पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री का आरोप है कि रमन ने प्रदेश के युवाओं को नशे में धकेलने का काम किया है। सीएम बघेल ने रमन सिंह से सवाल किए हैं कि उन्हें अपने कार्यकाल में शराबबंदी क्यों नहीं की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया है। सीएम के मुताबिक ‘केंद्र ने पहले बारदाना नहीं दिया अब चावन नहीं ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि रमन सिंह चावल में गरीबों का पैसा डकार गए। हम गोबर का पैसा देने का काम कर रहे हैं। हम देने का काम कर रहे हैं, डॉ रमन लूटने का काम किए। हमने किसानों के लिए ऋण लिया। रमन सिेंह ने 41 हजार करोड़ का कर्ज किस आधार पर लिया ये समझ से परे है’।

बता दें बिलासपुर में आयोजित आमसभा में सीएम बघेल ने सेंट्रल लाइब्रेरी का नाम पूर्व विधायक डॉ शिव दुलारे मिश्र के नाम पर करने की घोषणा की।

वहीं बिलासपुर के तारबाहर स्थित शासकीय इंग्लिश मीडिया उच्चतर माध्यमिक स्कूल का नामकरण शेख गफ्फार के नाम से करने की घोषणा की। चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट का नाम बिलासा बाई केवटिन के नाम पर करने की घोषणा की है।