नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, PM मोदी की अध्यक्षता में चल रही मीटिंग

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक चल रही है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं. इस बैठक में MSMEs, बुनियादी ढांचे और निवेश, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास, और सामाजिक बुनियादी ढांचे जैसे मुद्दों पर चर्चा का उम्मीद है.

वहीं नीति आयोग की बैठक में आठ मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए. इनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, राजस्थान के अशोक गहलोत और केरल के पिनाराई विजयन हैं. इसके साथ ही दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान ने सीधे तौर पर बहिष्कार किया है.

Exit mobile version