सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश, सड़क दुर्घटना में घायल पत्रकार उपेंद्र दुबे के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी राज्य सरकार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्य सरकार सड़क दुर्घटना में घायल पत्रकार उपेंद्र दुबे के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी।सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा कलेक्टर से दुबे के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें कि अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के मधुटिकरा के पास बेकाबू कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सूरजपुर के दुबे परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

हादसे में सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल है। हादसे में उनकी मां मानमती दुबे (70), पत्नी देवरुपी दुबे ( 50 वर्ष ), और उनके पुत्र नवीन दुबे की मौत हो चुकी है। हादसा शनिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे हुआ। गंभीर रूप से घायल उपेंद्र दुबे को बभनी सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Exit mobile version